
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बुहारा गांव में निर्माणाधीन पुल के पास एक डीसीएम गाड़ी (मिनी ट्रक) पलट गई। हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 3 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। बाकी लोग लापता हैं। हादसा दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव में हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। वहीं अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों को सहायता राशि देने की घोषणा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने की CM शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है।
#दतिया_एक्सीडेंट_अपडेट : गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा का बयान,मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने की CM #शिवराज_सिंह_चौहान ने की घोषणा, देखें @drnarottammisra @CMMadhyaPradesh #RoadAccident @MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/H29wGs5sX3
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 28, 2023
इनके शव मिले
- प्रशांत (18)
- गुंजन (5)
- ईसू (5)
- केरव (2)
- पांचों बाई (45)
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा दतिया के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास हुआ। मिनी ट्रक में सवार सभी लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी बुहारा गांव में निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलटने से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ट्रक पलटा। हादसे की जानकारी मिलते ही दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
#दतिया : बुहारा गांव में निर्माणाधीन पुल के पास पलटी डीसीएम (मिनी ट्रक) गाड़ी। एक दर्जन लोगों की मौत की सूचना, 3 दर्जन से अधिक घायल। #ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी। देखें VIDEO@drnarottammisra #PeoplesUpdate #MPNews… pic.twitter.com/fyWWOJJ8mn
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 28, 2023