
दतिया। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को जिले के दुरसड़ा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मच गया। आरोपी प्रधान आरक्षक ने धारा न बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला ?
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के अनुसार, प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह पालिया को दतिया में रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वह दतिया जिले के दुरसड़ा थाने में पदस्थ है। आरोप है कि दतिया निवासी पूरन पटवा नाम के व्यक्ति ने अपने भाई सूरज पटवा के खिलाफ स्थाई वारंट तामील कराने संबंधी मामले में प्रधान आरक्षक से संपर्क किया था। इस मामले में धारा कम करने के एवज में घूस मांगी थी। फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की थी।
#दतिया : #दुरसड़ा_थाने के प्रधान आरक्षक #हरेंद्र_सिंह_पालिया को लोकायुक्त टीम ने 20 हजार रुपए की #रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, धारा न बढ़ाने के लिए मांगी थी घूस, देखें #VIDEO #Datia #LokayuktaTeam @MPPoliceDeptt #Bribe #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VurNRFejRL
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2024
50 हजार की मांगी थी घूस
आरोपी ने इस मामले में 50 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन 30 हजार रुपए में बात तय हुई। इसमें से 10 हजार रुपए आरोपी प्रधान आरक्षक पहले ही ले चुका था। बाकी 20 हजार रुपए लेते हुए गुरुवार को पकड़ा गया। जैसे ही फरियादी ने रिश्वत के रुपए प्रधान आरक्षक को दिए वैसे ही रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- चुनावी ग्लैमर : काला चश्मा, स्मार्ट वॉच और क्यूट स्माइल वाली पोलिंग ऑफिसर का फोटो वायरल, यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
2 Comments