
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को गोलीकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के रेडा गांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान फायरिंग में 5 लोगों के मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
आखिर क्यों हुई दो पक्षों के बीच फायरिंग
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुई। शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि खेत में पशु चराने के मामले में तीन दिन पहले प्रकाश दांगी नामक व्यक्ति ने प्रीतमपाल नामक एक अन्य व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने सिविल लाइन पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। बुधवार को प्रीतम अपनी गायों को चराने के ले जा रहा था, इस बीच प्रकाश दांगी ने उसकी पिटाई कर दी।
इस दौरान दोनों पक्षों के लोग हथियार लेकर एक दूसरे के सामने आ गए और गोलियां चलाने लगे, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है।
गांव में पुलिस तैनात
एसपी ने कहा कि घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में बड़ी तादात में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। घटनास्थल से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतकों की हुई पहचान
मामले की जांच कर रहे बड़ौनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) विनायक शुक्ला ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों की पहचान प्रकाश दांगी, रामनरेश दांगी, सुरेंद्र दांगी और राजेंद्र पाल एवं राघवेन्द्र पाल के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों उम्र 30 वर्ष से अधिक है।
#दतिया _ #गोलीकांड में 4 की #मौत से सनसनी, #राजीनामे के लिए बुलाकर उतारा मौत के घाट, #सिविल_लाइन थाने के रेडा गांव की घटना, #पाल_समाज के एक युवक से मारपीट के बाद चली #गोलियां, पाल समाज के एक और #दांगी_समाज के तीन लोगों की #हत्या, छावनी में तब्दील हुआ गांव, देखें VIDEO ||… pic.twitter.com/IpWvBuAtLU
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 13, 2023