
इंदौर। इंडिया के डांसिंग कॉप के नाम से अलग पहचान बनाने वाले इंदौर के ट्रेफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह का एक नया वीडियो फिर से सुर्खियों में हैं। इसमें वे एक मासूम और क्यूट से बच्चे को अपनी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच उतारकर गिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं। केवल 50 सेकंड के इस वीडियो का सबसे रोचक पार्ट वह है, जब नौनिहाल भी अपनी तोतली जुबान से एक प्यारा सा प्रॉमिस रूपी रिटर्न गिफ्ट अपने इस पुलिस वाले फ्रेंड को देता है।
बच्चे ने किया ये वादा
वीडियो सोमवार का है, जब एक निजी स्कूल में ट्रेफिक अवेयरनेस प्रोग्राम में शिरकत के लिए डांसिंग कॉप रंजीत पहुंचे थे। यहां पर निहाल गोयल नाम का ये बच्चा रंजीत से मिलने के लिए बेहद उत्सुक था। इस प्रोग्राम में जैसे ही रंजीत पहुंचे, तो यह मासूम सीधा उनके पास आ गया। पहले तो उसने रंजीत के सथ सेल्फी खिंचाई औऱ उसके बाद रिस्ट में बंधी स्मार्टवॉच देखकर उनसे घड़ी मांगने लगा। डांसिंग कॉप ने एक पल भी नहीं सोचा और मुस्कुराते हुए अपना कलाई से उतारकर तीन हजार कीमत की घड़ी दे दी। इसके बाद रंजीत को बच्चे ने ये प्रॉमिस किया कि अगर उसके पापा बाइक पर हेलमेट नहीं पहनेंगे तो वह उनके साथ ड्राइव पर नहीं जाएगा। इस वीडियो को देखने के लिए आप नीचे दिए गए ट्विटर की लिंक पर क्लिक कीजिए।
#इंदौर : डांसिंग कॉप #रंजीत_सिंह का एक और वीडियो #वायरल, 5 साल के मासूम निहाल को गिफ्ट कर दी अपनी स्मार्टवॉच, बच्चे को मिला गिफ्ट…. तो किया प्रॉमिस, अगर पापा हेलमेट नहीं पहनेंगे.. तो नहीं जाऊंगा उनके साथ ड्राइव पर, देखें #VIDEO #Indore #Trafficop @IndoreTraffic… pic.twitter.com/5UCIJUXvNW
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 10, 2023
गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनो हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर ट्रेफिक पुलिस पूरे प्रदेश में अबियान चला रही है, जिसके तहत पुलिस अफसर कॉलेज और स्कूल में जाकर स्टूडेंट्स को ट्रेफिल रूल्स का पालन करने की सीख दे रहे हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले, इंदौर)