
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक की अजीब हरकत सामने आई है। युवक ने निर्वस्त्र होकर बिजली के तारों पर झुलते हुए करतब दिखाए। युवक घंटों तक हाईवोल्टेज बिजली लाइन से झूलते हुए करतब दिखाते रहा। गनीमत ये रही कि स्टंट के समय लाइट नहीं थी, नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी। ये मामला दमोह के बटियागढ़ ब्लॉक का है।
#दमोह: एक युवक ने निर्वस्त्र होकर बिजली के तारों पर झुलते हुए करतब दिखाए। समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा। मामला दमोह के बटियागढ़ ब्लॉक के शाहजादपुरा का बताया जा रहा है। देखें #वायरल_वीडियो#MPNews #Stunt #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oDaUq3S6eI
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022
गाड़ी से निकल कर खंभे पर चढ़ा युवक
युवक मानसिक बीमार बताया जा रहा है। युवक के भाई ने बताया कि वह उसका इलाज कराने के लिए मंगलवार शाम को बागेश्वर धाम लेकर गए थे। वहां से लौटते समय शाहजादपुरा के पास अंजनी की टपरिया गांव के पास वह गाड़ी से निकल कर भाग गया और एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसके बाद तारों पर झूलने लगा। मैंने अपने भाई को तार से उतरवाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उतरा। इसके बाद मैंने डायल 100 को खबर की। वहीं रोड से निकल रहे लोग उसका वीडियो बनाने लगे।
फिसला और जमीन पर आ गिरा युवक
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक को उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। थोड़ी देर बाद उसका हाथ फिसला और जमीन पर आकर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज कराया गया।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में व्यापारी ने हाथ की नस काटकर दे दी जान, लॉज के बंद कमरे में मिला शव