भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : युवक निर्वस्त्र होकर बिजली के तारों पर झूला… दिखाए करतब, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक की अजीब हरकत सामने आई है। युवक ने निर्वस्त्र होकर बिजली के तारों पर झुलते हुए करतब दिखाए। युवक घंटों तक हाईवोल्टेज बिजली लाइन से झूलते हुए करतब दिखाते रहा। गनीमत ये रही कि स्टंट के समय लाइट नहीं थी, नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी। ये मामला दमोह के बटियागढ़ ब्लॉक का है।

गाड़ी से निकल कर खंभे पर चढ़ा युवक

युवक मानसिक बीमार बताया जा रहा है। युवक के भाई ने बताया कि वह उसका इलाज कराने के लिए मंगलवार शाम को बागेश्वर धाम लेकर गए थे। वहां से लौटते समय शाहजादपुरा के पास अंजनी की टपरिया गांव के पास वह गाड़ी से निकल कर भाग गया और एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसके बाद तारों पर झूलने लगा। मैंने अपने भाई को तार से उतरवाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उतरा। इसके बाद मैंने डायल 100 को खबर की। वहीं रोड से निकल रहे लोग उसका वीडियो बनाने लगे।

फिसला और जमीन पर आ गिरा युवक

इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक को उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। थोड़ी देर बाद उसका हाथ फिसला और जमीन पर आकर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज कराया गया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में व्यापारी ने हाथ की नस काटकर दे दी जान, लॉज के बंद कमरे में मिला शव

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button