ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दमोह में भीषण हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, 7 की मौत, 3 की हालत गंभीर; सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा

दमोह। देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे में था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

घटना की सूचना मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ऑटो से शव और घायलों और को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। इस हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की जान चली गई। जबकि गायत्री पति सिद्धू, रीता बाई पति राजेश और एक बच्चा घायल हैं।

देखें वीडियो…

नशे में था ट्रक ड्राइवर

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।

बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे सभी

दमोह से बांदकपुर मार्ग पर हुए भयानक सड़क हादसे में राकेश गुप्ता के परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में राकेश गुप्ता के अलावा उनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं – साक्षी गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, गायत्री गुप्ता, आलोक गुप्ता, शिवा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता। सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले थे और बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे।

सीएम ने जताया दुख

हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर लिखा- “दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।”

संबंधित खबरें...

Back to top button