भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : शराबियों ने युवक से कहे अपशब्द, पिता को बंधक बनाकर पीटा; पुलिस ने किया मामला दर्ज

दमोह जिले की पथरिया तहसील में शराबियों ने उत्पाद मचाया। नगर के वार्ड क्रमांक 15 में कुछ शराबियों ने पहले एक युवक से गाली गलौज के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। बेटे ने घर जाकर अपने पिता को बताया, तो पिता शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंच गए।

जहां पर आरोपियों ने युवक के पिता को बंधक बनाकर मारपीट। इसकी जानकारी मिली तो घायल की पत्नी आरोपियों के घर पहुंची और अपने पति को छुड़ाकर लाई। घायल पति को थाने लेकर पहुंची, जहां पर पुलिस ने धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पिता को घर में बंधक बनाकर की मारपीट

घायल बबलू पटेल की पत्नी ने बताया कि उनका बेटा अपनी बाइक से दुकान जा रहा था। रास्ते में आरोपी रामू लोहार और निरपत सेन ने उसे रोका और कहा कि उसे बाइक से कृषि मंडी तक छोड़ दे। उसके बेटे दीपू ने कहा कि तुम लोग शराब के नशे में हो, इसलिए नहीं छोड़ सकता। आरोपी जबरन उसकी बाइक में बैठ गए और उसके टी-शर्ट में हाथ डालने लगे। बेटे ने ऐसी हरकतें करने से मना किया, तो आरोपी ने कहा कि वो उसकी मां के साथ भी कर सकता है। इसके बाद उनके बेटे ने आरोपियों को वहीं छोड़ दिया और घर आकर पिता को जानकारी दी। पिता जब शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घर में बंधक बनाकर पीटा।

पुलिस ने किया इन धाराओं पर मामला दर्ज

पुलिस ने घायल पिता की रिपोर्ट में लिखा गया है कि आरोपी गुड्डू लोहार, हल्ले लोहार निरपत सेन, मदन लोहार शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294 323, 324, 506, 34 धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संजय राउत पर साधा निशाना, बोले- विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button