
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हटा थाना अंतर्गत रुसल्ली गांव के मोड़ पर बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना सोमवार देर रात करीब 2 से 3 बजे की बीच की बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी सामने की तरफ से आ रही थी। वहीं, ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था। तभी अचानक ग्राम रुसल्ली के मोड़ पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान दोनों ही वाहनों की तेज रफ्तार थी। बता दें कि बोलेरो में बैठे लोग सीट बेल्ट नहीं बांधे हुए थे, जिसके कारण वह झटका लगने से सामने डैशबोर्ड और कांच से टकरा गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- दमोह में तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक की मौत; 24 से ज्यादा लोग घायल
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में बोलरो में सवार महेंद्र पिता धनीराम अहिरवार (उम्र 38 वर्षीय) और महेंद्र पिता रत्ना अहिरवार (उम्र 22 वर्षीय) की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- दमोह में स्कूल जा रहे 5 साल के मासूम को ट्रक ने कुचला, मौत; गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम