जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

दमोह में भीषण हादसा : यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत, ड्राइवर, क्लीनर समेत 3 की मौत

दमोह। मध्य प्रदेश में यात्री बस आए दिन भीषण हादसों का शिकार हो रही है। वहीं जिले में यात्री बस और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। ये दर्दनाक हादसा सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर तेंदूखेड़ा ब्लॉक के झालोन गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ।

स्‍थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को निकाला गया। बस सागर से जबलपुर जा रही थी। वहीं मृतकों में बस ड्राइवर, क्लीनर और एक महिला यात्री शामिल है।

वाहनों के बीच फंसे ड्राइवर

सागर से जबलपुर के बीच चलने वाले बरकोटी बस झलौन से तेंदूखेड़ा की ओर से आ रही थी। वहीं कंटेनर सागर से जबलपुर जा रहा था। कंटेनर के चालक को नींद का झौंका आया और ये हादसा हो गया। कंटेनर बस ड्राइवर के साइड वाले हिस्से में जाकर घुस गया। घटना में बस और कंटेंनर के चालक वाहनों में घंटों फंसे रहे, जिनको पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकला गया।

गंभीर घायलों को किया जबलपुर रेफर

इस हादसे में बस ड्राइवर प्रेम सिंह, क्लीनर प्रताप सिंह और एक महिला यात्री रीता चौकसे की मौत हो गई। महिला जबलपुर की रहने वाली थी। जबकि, रीता के पति राजेश चौकसे और कंटेनर चालक रिंकू गोयल गंभीर घायल हो गए। तीन यात्रियों को तेंदूखेड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुरैना में अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से मारी टक्कर, दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत, एक घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button