
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक का शव कुएं के अंदर पड़ी कार में मिला। शव बरामद होने के बाद सनसनी मच गई। युवक चार दिन से लापता था। पुलिस ने कार को कुएं से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगया है। ये मामला बिलाई चौकी क्षेत्र के पटोहा गांव का है।

दशहरा की रात से लापता था युवक
पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय संजय उर्फ मनी पिता मुकुंदी पटेल 4 दिनों से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए बताया कि दशहरा की रात से संजय लापता था। पुलिस खोजती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार रात करीब 8 बजे गांव के पास खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में संजय की कार पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं में पड़ी कार की हालत देखकर आशंका जताई गई कि कार में संजय भी हो सकता है। हालांकि रात में पुलिस ने कार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा बहुत होने के कारण संभव नहीं हो पाया।
एसडीआरएफ की टीम ने कार को बाहर निकाला
रविवार सुबह पुन: प्रयास शुरू किया गया। दमोह एसडीआरएफ की टीम की मदद से क्रेन लगाकर कार को कुएं से बाहर निकाला गया, जिसमें संजय का शव मिला है। परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में संजय के साथ गांव के 4 लोग दिखाई दे रहे हैं और यह संभावना है कि उनके ही द्वारा यह हत्या की गई है। हत्या करने के बाद कार को घसीटकर कुएं के पास लाया गया और फिर उसे कुएं में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: डिंडौरी में बस अनियंत्रित होकर पलटी : 33 लोग घायल; मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
पीएम से होगा मौत का कारण स्पष्ट
हिडोरिया टीआई संधीर चौधरी का कहना है कि कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि युवक की हत्या की गई है या घटनाक्रम कुछ और है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।