भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक दर्जन यात्री घायल; ड्राइवर पर केस दर्ज

मप्र के दमोह जिले में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना शनिवार को दमोह-हटा मार्ग पर लुहारी के पास हुई है। इस मामले में हटा पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अनियंत्रित होकर पलटी बस

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस हटा से यात्रियों को लेकर दमोह आ रही थी। इस दौरान ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस पलट गई। जिसमें दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों के बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस तेज रफ्तार में चला रहा था। जिस कारण से लुहारी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी और पलट गई। हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं।

बस ड्राइवर पर केस दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। जहां एंबुलेंस और अन्य वाहनों से सभी घायलों को हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है। हटा पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी क एवं 134 एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Anuppur Bus Accident : अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 लोग घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button