
एंटरटेनमेंट डेस्क। देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड का मंगलवार को देर शाम आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुआ। डीपीआईएफएफ में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान से लेकर नयनतारा तक सभी चमकते सितारे बनकर उभरे। दोनों ने इस सेरेमनी में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम किया।
लगा था अब कभी अवार्ड नहीं मिलेगा : शाहरुख खान
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब शाहरुख खान ने फिल्म जवान के लिए अपने नाम किया। इवेंट में ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने स्टेज पर स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘शुक्रिया जूरी मेंबर्स का, जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा। बहुत साल हो गए, मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिला, तो ऐसा लगने लगा था कि अब कभी मिलेगा भी नहीं। मुझे बहुत खुशी है, मुझे अवार्ड बहुत अच्छे लगते हैं। मैं थोड़ा लालची हूं, ग्रीडी हूं।’
इन एक्टर्स को भी मिला अवार्ड
फिल्म ‘जवान’ में नयनतारा ने दमदार एक्टिंग की थी। यही वजह है कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। इसी के साथ बॉबी देओल को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवार्ड मिला है। उन्हें फिल्म ‘एनिमल’ के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं, डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा को ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला।
विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिए जीता ये अवार्ड
विक्की कौशल ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में फिल्म ‘सैम बहादुर’ में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) की कैटेगरी में अवार्ड जीता। इस अवार्ड के जीतने की खुशी एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए जाहिर की। वीडियो में एक्टर ने कहा, ‘सैम बहादुर में मेरे काम के लिए मुझे बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का पुरस्कार देने के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार की जूरी को बहुत-बहुत धन्यवाद।’
इन सेलेब्स ने अपने लुक से किया दीवाना
मुंबई में आयोजित इस इवेंट में शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर खान, सुनील ग्रोवर, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, एटली, रानी मुखर्जी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। इस अवार्ड शो पर पहुंचे सितारों के लुक्स ने लोगों को दीवाना बनाया।
ये भी पढ़ें – DON 3 : डॉन यूनिवर्स में Kiara Advani की हुई एंट्री, पहली बार रणवीर सिंह के साथ आएंगी नजर; जानें कब रिलीज होगी फिल्म