राष्ट्रीय

Cyclone Asani: बंगाल की खाड़ी में पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में आया तूफान रविवार को तेज होकर चक्रवात में बदल गया, जिसकी रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि ‘असानी’ नाम के चक्रवाती तूफान (Cyclone Asani) के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है। मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा और बंगाल में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों पर होगा तूफान का असर

चक्रवाती तूफान असानी का असर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। इन राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

फाइल फोटो

इस साल का पहला साइक्लोन

असानी इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है। इससे पहले 2021 में 3 चक्रवाती तूफान आए थे। दिसंबर 2021 में साइक्लोन जावद आया था। वहीं, सितंबर 2021 में साइक्लोन गुलाब ने दस्तक दी थी, जबकि मई 2021 में साइक्लोन यास ने बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में कहर बरपाया था।

‘असानी’ क्यों रखा गया तूफान का नाम?

मौसम विभाग के कार्यालय के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का नाम ‘असानी’रखा गया है, जो ‘क्रोध’के लिए इस्तेमाल सिंहली भाषा का शब्द है। यह तूफान अंडमान द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर से 380 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में केंद्रित है।

ये भी पढ़ें- Corona Alert: बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा, दिल्ली में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

मछुआरों के लिए जारी हुआ अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि 10 मई तक वे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों तक न जाएं। ओडिशा तट के पास समुद्र की स्थिति 9 मई व 10 मई को खराब रहेगी। इस दौरान 80-90 किमी प्रति घंटे हो जाएगी, जो 11 मई तक बनी रहेगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button