इंदौरमध्य प्रदेश

Google से GST नंबर ढूंढ 5 राज्यों में साइबर ठगों ने की धोखाधड़ी, व्यापारियों के पास माल नहीं पहुंचा तो क्राइम ब्रांच में की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पहले गूगल पर जीएसटी नंबर ढूंढ उससे प्रदेश के बाहर 5 अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी की और उनसे अपने खाते में रुपए डलवा लिए। फरियादी को इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब उसके जीएसटी नंबर से कई जगह व्यापार हो गया।

जब रुपए डालने वाले लोगों ने संबंधित व्यक्ति को फोन लगाकर माल समय पर पहुंचाने के बात की गई तो फरियादी चौक गया। उसने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की। इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर एरोड्रम थाना क्षेत्र को सौंपा गया है।

क्या है पूरा मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि फरियादी रामनिवास विश्वकर्मा एरोड्रम निवासी है, जो लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम से फर्नीचर का काम करते हैं। कुछ दिनों पहले किसी ठग द्वारा उनका गूगल से जीएसटी नंबर निकाला गया और उससे प्रदेश के बाहर 5 से अधिक राज्यों में माल भेजने के लिए कई लोगों से रुपए डलवा लिया। फरियादी को जब अलग-अलग राज्यों से फोन आए कि उन्होंने समय पर माल नहीं भेजा है और उनके जीएसटी नंबर वाले खाते में रुपए जमा हो चुके हैं। इसके बाद फरियादी द्वारा क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई।

पंजाब सहित प्रदेश के कई जिलों से डलवा लिए रुपए

शिकायत के बाद आरोपी विकास विषय निवासी खातीवाला टैंक को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा लक्ष्मी इंटरप्राइजेज का जीएसटी नंबर ढूंढा गया और उसने पंजाब सहित प्रदेश के बाहर कई जिलों से रुपए अपने खाते में डलवा लिए गए। फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी विकास विषय को गिरफ्तार किया है।

आरोपी द्वारा पटना बिहार राजस्थान पंजाब चंडीगढ़ कई जगह इस जीएसटी नंबर भेजा गया और कई लोगों से अपने खाते में रुपए डलवा लिए। वहीं फरियादी द्वारा शिकायत करने पर एरोड्रम थाने में धारा 420 के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore : ड्रग लेडी डॉन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान और जावरा से लाकर करते थे इंदौर में सप्लाई

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button