राष्ट्रीय

Cyber Attack on India : देश की 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक, इन देशों के हैकर्स पर है शक

देश में मंगलवार को बड़ा साइबर हमला देखने को मिला। भारत की 500 से ज्यादा वेबसाइट को हैक किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइट समेत 70 वेबसाइट्स भी शामिल हैं। इनमें से तीन सरकारी और कुछ निजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट्स भी हैं। इस मामले पर महाराष्ट्र साइबर सेल के ADG मधुकर पांडे ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव के कारण, कई साइबर हैकरों ने देश में कई वेबसाइटों को हैक किया है।

इन देशों के हैकर्स पर है शक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शक है कि मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों ने ये वेबसाइट्स को हैक किया है। ये गिरोह भारत में एक्टिव है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने कहा है कि हैकर्स के द्वारा हैक की गईं कुछ वेबसाइट्स को बहाल कर लिया गया है। वहीं, कई की बहाली का काम अभी जारी है।

कई वेबसाइट्स को रिकवर किया

महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने कहा कि कई वेबसाइट्स को फिर से रिकवर और सिक्योर कर लिया गया है और बहुत कुछ को अभी सिक्योर किया जाना बाकी है।

मुस्लिम समुदाय में है नाराजगी

बता दें कि पिछले कुछ समय से देश में मंदिर-मस्जिद का मामला बेहद गर्माया हुआ है। इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विवादित बयानों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है। इस मामले ने देश में कई जगह हिंसा भड़का दी है।

हालांकि, भारत सरकार ने विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया था और कहा था कि इससे सरकार सहमति नहीं है। विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की गई है। वहीं AIMIM चीफ असुद्दीन ओवैसी समेत मुस्लिम समुदाय के दिग्गज लोग देश में मुस्लमानों के असुरक्षित होने की बात कहने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- Thane Police Website Hacked: महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मुसलमानों से माफी मांगने को कहा

संबंधित खबरें...

Back to top button