राष्ट्रीय

30 नवंबर को ICMR की वेबसाइट पर एक दिन में करीब 6,000 बार साइबर अटैक

नई दिल्ली। इंडियन कांउसल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की वेबसाइट में हैकर लगातार सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, देश के साइबर एक्सपर्ट उनकी कोशिशों को लगातार नाकाम कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक विभागीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हांगकांग के हैकरों पर शक

अधिकारी ने बताया कि संभवत: हांगकांग के हैकरों ने 30 नवंबर को 24 घंटे के दौरान आईएमसीआर की वेबसाइट में करीब 6,000 बार सेंध लगाने की कोशिश की। ये हमले रैनसमवेयर हमले की पृष्ठभूमि में हुए, जिसकी वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ऑनलाइन सर्विस प्रभावित हुई थी। हालांकि, अधिकारी का कहना है कि आईसीएमआर की वेबसाइट पर मौजूद सामग्री सुरक्षित है। वेबसाइट की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनआईसी डाटा सेंटर की है, जो नियमित तौर पर इसे अपडेट करता है। उन्होंने बताया कि साइबर अटैक को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया।

आठ दिन तक ठप रहा था एम्स का सर्वर

आईसीएमआर के सर्वर से पहले आठ दिनों तक लगातार एम्स का सर्वर हैक किया गया था। लगातार आठ दिनों तक सर्वर प्रभावित रहने के चलते मरीजों को मिलने वाली ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से रुक गई थीं। इस वजह से ओपीडी में भी 20 फीसदी तक भीड़ बढ़ी थी। लगातार आठ दिनों तक साइबर अटैक के बाद एम्स के 2,400 कम्प्यूटरों में मैनुअली एंटी वायरस अपलोड किया गया था। हालांकि, एम्स प्रबंधन का कहना था कि उनके किसी भी तरह के डेटा तक हैकर नहीं पहुंच पाए हैं। चूंकि एम्स का सर्वर बड़ा है, इसलिए उसे रिकवर करने में समय लगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button