अन्यखेल

CWG 2022 Day 3 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टर जेरेमी ने 300 KG उठाकर अपने नाम किया मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरा गोल्ड एवं 5वां मेडल हासिल किया है। 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाने में सफल रहे। यानी कि उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। समोआ के वाइवापा आइओने (293 KG) ने सिल्वर जीता।

चोटिल होने के बावजूद जेरेमी ने हार नहीं मानी

जेरेमी लालरिनुंगा क्लीन एंड जर्क राउंड के दौरान दो मौकों पर चोट खा बैठे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर ही दम लिया। इस इवेंट में समोआ के वाइवापा आइओने ने सिल्वर और नाइजीरिया के ए. जोसेफ ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

वेटलिफ्टरों ने भारत को दिलाए 5 पदक

कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं। जहां टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता था। वहीं संकेत महादेव सरगर पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग एवं बिंदियारानी देवी ने भी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे।

ये भी पढ़ें: Commonwealth Games : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा पदक, गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जेरेमी ने गोल्ड जीत किया था क्वालिफाई

19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने पिछले साल आयोजित राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के पुरुषों की 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई किया था। ताशकंद में आयोजित इस प्रतियोगिता में जेरेमी लालरिनुंगा ने 305 किलो भार उठाकर ये स्वर्णिम सफलता अपने नाम की है। 2018 के युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लारिनुंगा ने स्नैच में 141 और क्लीन एंड जर्क में 164 किलो का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 67 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: CWG 2022 Day 2 : भारत का खुला खाता… वेटलिफ्टर संकेत ने 248 KG उठाकर दिलाया सिल्वर, स्वतंत्रता सेनानियों को किया समर्पित

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button