मध्य प्रदेश

विज्ञापन में आमिर खान के कारण ग्राहक ने AU बैंक से FD कराने से मना किया

intolerance

रतलाम। AU बैंक के विज्ञापन में आमिर खान को लेने से नाराज एक ग्राहक ने बैंक के साथ एफडी कराने से मना कर दिया है। कस्टमर का कहना है कि जिस व्यक्ति ने देश को असहिष्णु कहा वह बैंक का ऐड कर रहा है तो वो डील नहीं करना चाहता। कस्टमर और बैंककर्मी की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो 10 मिनट का है। कस्टमर ने यहां तक कहा कि वो बैंक में लिखित रूप में एप्लिकेशन देकर अपना खाता बंद कराना चाहता है जिसमें वो ऐसा करने का कारण भी देगा। कस्टमर उज्जैन का है उसका नाम राजकुमार पांचाल बताया जा रहा है। ऑडियो की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है।

क्या हुआ था

बैंककर्मी ने कस्टमर को FD कराने के लिए फोन लगाया था। इस कॉल के उत्तर में कस्टमर ने कहा कि उसने यूट्यूब पर बैंक के विज्ञापन का वीडियो देखा, उसने कहा कि आपके 90% कस्टमर हिंदू हैं, पैसा हमारा है तो अघोषित दुश्मन से विज्ञापन क्यों। कस्टमर ने पूछा कि ऐड में महिला हिंदू और पुरुष मुस्लिम क्यों लिया गया। उसने कहा कि जब तक विज्ञापन में आमिर खान है, वह लेनदेन नहीं करेगा। उसने यहां तक कहा कि वो लिखित में बैंक से खाता बंद कराने की वजह भी बताएगा।

वित्रापन से आमिर खान को हटाने की मांग रखी

जानकारी के अनुसार कस्टमर का खाता AU बैंक रतलाम में है, उसने बैंक से कार फाइनेंस कराई है। बैंककर्मी ने राखी से पहले उससे FD कराने के बारे में पूछा था। ग्राहक ने कहा कि देश की छवि खराब करने वाले को विज्ञापन से हटाएं। आप ऐसे व्यक्ति से विज्ञापन करवा रहे हैं, जिसे देश में असहिष्णुता नजर आती है, उसके परिवार और बीवी को भारत में खतरा नजर आता है। कस्टमर ने कहा कि पहले विज्ञापन से देश की छवि खराब करने वाले व्यक्ति को हटाएं फिर वह बैंक में रुपए इन्वेस्ट करेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button