
भोपाल_ राज्य साइबर सेल ने ऐसे शातिर ठग को हिरासत में ले लिया है जो कभी पूर्व मंत्री, कभी आईएएस अफसर तो कभी आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। राज्य की साइबर पुलिस इस शातिर चालबाज को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार कर भोपाल लाई है। इस शख्स ने एमपी और राजस्थान समेत देश के अलग अलग हिस्सों में कई उद्योगपतियों और व्यापारियों को लाखों का चूना लगाया है। हालांकि ये नटवरलाल इससे पहले भी पुलिस की हिरासत में आया, लेकिन जमानत होते ही ये फिर से आर्थिक अपराध की राह पकड़ लेता। इस शातिर ठग से पुलिस ने फिलहाल एक लाख की नकद राशि और अपराध में उपयोग की गई सिम बरामद की है।
72 घंटे में पुलिस ने राजस्थान से दबोचा
सुरेश कुमार नाम का ये शख्स बेहद शातिर और लोगों को अपनी बातों में फंसाने में माहिर है। उसने भोपाल में एक नामी ज्वेलर्स से इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 5 लाख 20 हजार रूपए की रकम ऐंठ ली थी। शिकायत पर एमपी साइबर पुलिस ने धारा 420 और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। एमपी की साइबर पुलिस को शिकायत 15 अप्रैल को मिली थी और 72 घंटों के भीतर ही मि नटरवरलाल को स्टेट साइबर सेल की टीम ने पाली से अपनी गिरफ्त में ले लिया। सुरेश की कारगुजारियों की लिस्ट इतनी लंबी है कि फिलहाल उस पर दर्ज कुल 62 मामलों की जानकारी ही पुलिस को लगी है, हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में ऐसे और भी अपराधों का खुलासा होगा जो अब तक पुलिस रिकार्ड में दर्ज ही नहीं हैं।
कॉल स्पूफिंग से की थी ठगी की शुरूआत
मूल रूप से राजस्थान के निवासी सुरेश ने 2006 में आर्थिक अपराध के रास्ते पर पहला कदम रखा था। इस समय वह कॉल स्पूफिंग के जरिए खुद को मंत्री, कलेक्टर और पुलिस अधिकारी बताते हुए लोगों को कॉल कर पैसे अपने खाते में डलवा लेता था। धीरे-धीरे सुरेश के अपराधों का दायरा राजस्थान के साथ साथ एमपी और अन्य राज्यों में भी फैल गया। राज्य साइबर सेल के अफसरों के मुताबिक सुरेश इन दिनों गूगल ड्राइव के जरिए आयकर छापों की जानकारी जुटाता था और सोशल मीडिया के जरिए उन फर्मों की जानकारी ले लेता जहां आयकर सर्वे हुए हैं या छापे पड़े हैं। इसके बाद वह सेटलमेंट के लिए संबधित व्यापारी या उद्योगपति को फोन लगाकर उनसे ठगी की वारदातों को अंजाम देता।
#भोपाल: कभी #IAS to कभी #IPS ऑफिसर बनकर ठगी करने वाला #राजस्थान से गिरफ्तार, आरोपी सुरेश कुमार पर 62 से ज्यादा अपराध दर्ज, भोपाल में एक नामी ज्वेलर्स से इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की थी 5 लाख की ठगी#MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #CyberCrime @mpcyberpolice pic.twitter.com/vUP1VWqNae
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2023