राष्ट्रीय

Tamil Nadu : कुड्डालोर में आपस में टकराए कई वाहन, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के वेयपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इनमें दो निजी बसें, दो लॉरी और दो कारें थीं। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। हादसा इतनी भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

काफी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकालाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

मृतकों की नहीं हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन कार आरसी बुक के अनुसार इनमें से एक वाहन चेन्नई के नंगनल्लूर का था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button