
तमिलनाडु। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के वेयपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इनमें दो निजी बसें, दो लॉरी और दो कारें थीं। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। हादसा इतनी भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Tamil Nadu | Five people were killed after 5 vehicles collided with each other near Veppur in Cuddalore district: Cuddalore Police pic.twitter.com/ww4xwOV9Uf
— ANI (@ANI) January 3, 2023
काफी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकालाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
मृतकों की नहीं हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन कार आरसी बुक के अनुसार इनमें से एक वाहन चेन्नई के नंगनल्लूर का था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है।