शिक्षा और करियर

CBSE सीटीईटी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी या सीटेट) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी आज से ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सीटीईटी के लिए 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन शुल्क 20 अक्टूबर तक जमा होगा।

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा

अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। पूरे देश में परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा। बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15 वें संस्करण का आयोजन करेगा।

आवेदन फीस

एक पेपर के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए फीस देनी होगी। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन फीस 500 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपए है।

CTET 2021: यूं करें ऑनलाइन आवेदन

CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
Apply For CTET December के लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।
स्कैन फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करें।
ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से फीस का भुगतान करें।
कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें।

मुख्य तारीखें

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 20 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 19 अक्टूबर रात 11.59 बजे
ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से फीस भुगतान की अंतिम तारीख – 20 अक्टूबर दोपहर 3.30 बजे तक
ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे – 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे – दिसंबर 2021 का पहले सप्ताह से
परीक्षा तारीख – 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक
रिजल्ट की घोषणा – 15 फरवरी, 2022

CBSE CTET 2021: यूं करें आवेदन

– सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई सीटीईटी 2021 लिंक पर क्लिक करें।
– लॉगिन विवरण दर्ज करें या पंजीकरण करें।
– आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
– आवेदन होने जाने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें।

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न

पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।
वहीं पेपर – 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे। सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button