इंदौरमध्य प्रदेश

जानलेवा इश्क : खंडवा में युवती का गला रेतने वाले आरोपी का शव मिला, ठुकराया था शादी का प्रस्ताव

खंडवा जिले में एक तरफा प्यार में युवती का गला रेतने वाले आरोपी का शव इंदिरा सागर के बेकवाटर में मिला। सोमवार को इसी युवक ने एकतरफा प्यार में 18 साल की युवती का गला रेतने की कोशिश की थी। घटना के बाद से पुलिस आरोपी मृतक कोटवार बबलू (21) पिता रामदास की तलाश में जुटी थी। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में उसका शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा।

युवती से किया था प्यार का इजहार

खंडवा जिले के मूंदी इलाके के बांगरदा गांव में सोमवार को आरोपी दीवार फांदकर युवती के घर में घुसा और अपने प्यार का इजहार करते हुए उसे शादी के लिए प्रपोज किया। युवती के इनकार करने पर उसने लड़की के गले पर चाकू मार दिया था। इसके बाद वह वहां से भाग गया था। पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घायल युवती के पिता का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है। वह शराब, गांजे का नशा कर गांव भर में उत्पात करता है। कुछ दिन पहले उसके साथ मेरा विवाद हुआ था। पुराने झगड़े का बदला उसने बेटी से लिया।

इंदिरा सागर के बेकवाटर में मिला युवक का शव।

बेकवाटर में मिला युवक का शव

पुलिस ने कोटवार बबलू पर हत्या के प्रयास की धारा 307 में प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस दो दिन से उसकी तलाश कर रही थी। बांगरदा गांव तीन तरफ से बेकवाटर से घिरा हुआ है। जब बबलू बाइक से भागा तो लोगों ने उसे बेकवाटर तरफ बाइक से जाता देखा था। दो दिन बाद ग्राम बंजारी के पास उसका शव बेकवाटर में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मूंदी अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: भिंड में छात्रों से भरी स्कूल वैन पलटी, हादसे में 6 बच्चे गंभीर घायल; गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर

युवती के माता-पिता नहीं थे घर पर

बताया जाता है कि युवती के मना करने पर भी वह उसके पीछे पड़ा हुआ था। उसे पता था कि युवती के मां और पिता घर पर नहीं है। केवल उसके छोटे भाई और बहन ही घर पर हैं। उसने मौका देखकर युवती की हत्या करने के नियत से चाकू मारा। मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग आए और बहन को मूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या का प्रयास करने वाले कोटवार बबलू पर धारा 307 और 452 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button