
नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने इस साल सितंबर में पॉलिसी उल्लंघन को लेकर 85 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया था। ऐसे ही अगस्त में भी 84 लाख अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई थी। कंपनी का कहना है कि यह कदम यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने और प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया। अक्तूबर और नवंबर का डेटा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन टेक एक्सपर्ट का अनुमान है कि ये संख्या भी लाखों में हो सकती है। आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप पर चैटिंग के दौरान किन बेसिक बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप किसी भी तरह की कार्रवाई से बच सकें।
अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट न करें शेयर
वॉट्सऐप पर किसी पर्सनल नंबर या ग्रुप में एडल्ट या अश्लील कंटेंट शेयर करना गंभीर अपराध हो सकता है। ऐसा करने से न केवल आपका अकाउंट बैन हो सकता है, बल्कि आपके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज हो सकती है।
एंटी नेशनल और भड़काऊ मैसेज भेजने से बचें
एंटी नेशनल, भड़काऊ भाषण, धमकी या अन्य आपत्तिजनक सामग्री भेजना वॉट्सऐप की पॉलिसी और कानून दोनों का उल्लंघन है। ऐसा करने पर आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
चाइल्ड क्राइम से जुड़े मैसेज न करें फॉरवर्ड
अगर आपको कोई संदिग्ध लिंक या चाइल्ड क्राइम से संबंधित मैसेज मिलता है तो उसे न तो फॉरवर्ड करें और न ही उस पर प्रतिक्रिया दें। तुरंत पुलिस या साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
समझदारी से करें उपयोग
वॉट्सऐप ऑनलाइन बातचीत के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसका सही और जिम्मेदार इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। कंपनी के टर्म्स एंड कंडीशंस का पालन करें और किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री से बचें।
One Comment