
बीजिंग। चीन में घटती जनसंख्या और युवाओं में बच्चे पैदा करने के लिए घटती इच्छा स्कूलों के लिए भी मुश्किल का सबब बन रही है। स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने से टीचर्स की नौकरियां जा रही हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के वर्षों में स्कूली बच्चों की कम संख्या के चलते कई चीनी प्रांत शिक्षकों की संख्या में कमी कर रहे हैं। पूर्वी चीन में जियांग्शी प्रांत ने घोषणा की है कि इस वर्ष प्री स्कूल, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए नए शिक्षण पदों को 54.7 प्रतिशत घटाकर 4,968 कर दिया जाएगा, जो दो साल पहले की भर्ती संख्या के एक तिहाई से भी कम है। इसी तरह हुबेई प्रांत में इसी अवधि में शिक्षक भर्ती में 20 प्रतिशत की कमी देखी गई है।
बच्चे घटने से कम हो रही शिक्षकों की नौकरियां
शिक्षकों की संख्या में गिरावट की अहम वजह स्कूल जाने वाले बच्चों की घटती संख्या है। चीन में बेहद कम प्रजनन दर है और ये तेजी से घट रही है। जियांग्शी के शिक्षा विभाग का कहना है कि कम प्रजनन दर देश की जनसंख्या विकास के लिए मुख्य जोखिमों में से एक बनती जा रही है। घटती प्रजनन दर के जवाब में शिक्षा संसाधनों का पुनर्गठन किया जाना चाहिए। जियांग्शी के अधिकारियों ने प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से कम छात्रों वाले एक-पांचवें स्कूलों को बंद करने का चिंता का सबब बताया है।
हुनान प्रांत ने घोषणा की कि पिछले साल ग्रामीण क्षेत्रों में कोई नया किंडरगार्टन नहीं बनाया गया, क्योंकि इसमें बच्चों की संख्या में गिरावट आई है। बीते वर्ष की तुलना में वर्ष 2023 में ये संख्या 14.79 प्रतिशत घटकर 319,400 हो गई। शिक्षा मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि प्रीस्कूल नामांकन में गिरावट लगातार तीसरे वर्ष भी जारी है।