इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

प्रदेश की क्राइम खबरें : मजदूर के सिर पर टाईल्स गिरने से मौत, चौकी के पीछे नाले में मिली युवक की लाश, वहीं दिव्यांग ने की आत्महत्या…

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में मार्बल की दुकान पर काम करने वाले मजदूर की सिर पर टाइल्स गिरने से मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि वह मूलतः उदयपुर जिला देवास के रहने वाला है। मृतक का नाम जुबान सिंह डुडवे बताया जा रहा, जो पिछले कुछ महीनों से एक मार्बल की दुकान पर काम करता था। कल्याण मार्बल नामक दुकान के मालिक ने पुलिस को मौत की वजह सड़क हादसा बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें वीडियो…

दिव्यांग युवक ने की आत्महत्या

आजाद नगर थाने में 18 वर्षीय दिव्यांग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, पीयूष परमार एक हाथ से दिव्यांग था। वो मुसाखेड़ी में अपने मामा के घर रहता था और पास ही के कपड़े की दुकान पर काम करता था। उसने घर में ही फांसी लगा ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है।

देखें वीडियो…

नाले में मिली युवक की लाश

सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी के पीछे नाले में एक युवक की लाश मिली है। जिसे स्थानीय लोगो ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान अनीस के रुप में हुई, जो पास में ही कब्रिस्तान में रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।

देखें वीडियो…

स्लिपर बस में लगी भीषण आग

हंस ट्रेवल्स की बस शनिवार शाम करीब 5 बजे मंबई से इंदौर जाने के लिए निकली थी। सुबह 10 बजे अचानक ब्रेक लगाने से बस में आग लग गई। हादसा मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर बालसमूद चेकिंग पॉइट से 500 मीटर पहले हुआ।

देखें वीडियो…

हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बस में धुआं उठता देख ड्राइवर और कंट्रेक्टर ने बस को किनारे पर खड़ा कर यात्रियों को नीचे उतार लिया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बस पुरी तरह से जल कर खाक हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- 89 घंटे चला MPPSC अभ्यर्थियों का धरना समाप्त, सीएम से मिले छात्र, मांगों को लेकर बनी सहमति

संबंधित खबरें...

Back to top button