
छतरपुर। हाल ही एशिया कप सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर ‘कुलदीप यादव’ मंगलवार को छतरपुर के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर अपने गुरू पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कुलदीप यादव को वर्ल्डकप के लिए शुभकामनाएं दीं। कुलदीप यादव के साथ उनके माता-पिता और बहन मौजूद रहीं।
चहल ने भी इसी महीने लिया था बागेश्वर धाम का आशीर्वाद
इसके पहले क्रिकेटक युजवेंद्र चहल ने भी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृषण शास्त्री से आशीर्वाद लिया था। जानकारी के मुताबिक वे 2 सितंबर को बाबा के धाम पहुंचे थे। हालांकि इसकी औपचारिक जानकारी चहल ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी थी। चहल टीम इंडिया से बाहर होने के बाद बाबा के दरबार में आए थे। हालांकि बात अगर कुलदीप यादव की करें, तो वे एशिया कप पर रवाना होने से पहले भी बागेश्वर धाम की शरण में आए थे।
#छतरपुर : भारतीय क्रिकेटर #कुलदीप_यादव ग्राम गढ़ा में स्थित #बागेश्वर_धाम मंदिर पहुंचे, #बालाजी के दर्शन कर पं. #धीरेंद्र_कृष्ण_शास्त्री से लिया आशीर्वाद, इस मौके पर कुलदीप के माता-पिता और बहन भी रहीं मौजूद, देखें VIDEO#MPNews #PeolplesUpdate #Chhatarpur @bageshwardham… pic.twitter.com/Z7MDftU0NA
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 20, 2023