क्रिकेटखेलताजा खबर

Gautam Gambhir Interview, विराट कोहली ने जब पूछा सवाल तो कुछ यूं मिला जवाब, BCCI ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम विराट कोहली और गौतम गंभीर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी विवाद के कारण नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ किए गए इंटरव्यू को लेकर। बीसीसीआई द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो में दोनों दिग्गज एक दूसरे के साथ मजाक-मस्ती और चर्चा करते हुए नजर आए। यह वीडियो भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले जारी किया गया।

2011 वर्ल्ड कप की यादें ताजा

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो की शुरुआत 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल से होती है, जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर ने एक साथ बल्लेबाजी की थी। गंभीर ने उस दौरान विराट की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह किस तरह उस समय शानदार फॉर्म में थे। इसके बाद, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट की कमाल बल्लेबाजी की सराहना की, जहां विराट ने रनों का अंबार लगा दिया था।

गंभीर ने की विराट के बैटिंग की तारीफ

गौतम गंभीर ने बातचीत के दौरान कोहली के 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में की गई बल्लेबाजी की तारीफ में कहा- “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आपकी सीरीज बहुत ही कमाल की थी। आप उस जोन में थे, जहां बल्लेबाजी मुश्किल होती है। मैंने भी नेपियर टेस्ट में ऐसा अनुभव किया था।” नेपियर टेस्ट में गंभीर ने 137 रन बनाए थे और भारत को हार से बचाया था।

दोनों ने साथ लगाए ठहाके

विराट कोहली ने बातचीत के दौरान गंभीर से पूछा कि जब वे बल्लेबाजी कर रहे होते थे और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ कोई नोकझोंक होती थी, तो क्या इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ता था? इस पर गंभीर ने मजाकिया अंदाज में कहा- “तुमसे ज्यादा नोकझोंक मेरी नहीं हुई है, इसलिए तुम इसका सही जवाब दे सकते हो।” इस पर दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़े।

देखें VIDEO….

पुरानी तकरार पर भी चर्चा

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में हुए विवादों का जिक्र भी इस वीडियो में हुआ। दोनों खिलाड़ी 2013 और 2023 में मैदान पर भिड़ चुके थे, लेकिन अब दोनों का रिश्ता बदल चुका है। विराट कोहली ने वीडियो के अंत में कहा कि वह अब काफी आगे बढ़ चुके हैं और सभी को पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। गंभीर ने भी इस बात से सहमति जताई और दोनों ने हंसी-मजाक के साथ बातचीत को खत्म किया।

दोनों के बीच दिख रही है अब शानदार बॉन्डिंग

आईपीएल 2024 और गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद से दोनों के बीच अब शानदार बॉन्डिंग देखी जा रही है। गंभीर और कोहली का यह नया रिश्ता भारतीय क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जहां दोनों अपने अनुभव और कुशलता से टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button