
आज राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही देशों के लिए ये मैच बेहद अहम है। अगर इंग्लैंड यह मैच हारती है, तो उनकी गटम सीरीज से बाहर हो जाएगी। बता दे की इंग्लैंड ने सोमवार को अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा की, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, भारतीय टीम एक बदलाव कर सकती है। बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।
आज के मैच के डिटेल्स
- टॉस: शाम 6.30 बजे
- मैच स्टार्ट: शाम 7 बजे
- जगह: निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
2014 में भारत से जीता था आखिरी मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए है। इसमें से 15 मैच भारत और 11 मैच इंग्लैंड ने जीता। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2014 में आखिरी टी20 सीरीज जीता था। टीम अगर आज भी हार गई तो भारत के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज गंवा देगी।
इंग्लैंड इंग्लैंड में कोई बदलाव नहीं, वहीं भारत में इसकी संभावना
सोमवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी थी। बता दे की टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए है। टीम 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ध्रुव जुरेल को बैकअप में रख सकती है। उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है।
दोनों टीम्स कुछ इस प्रकार है-
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
भारत में तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा, तो इंग्लैंड में बटलर रहे टॉप स्कोरर
सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2 टी 20 मैचों में कुल 5 विकेट हासिल किए। वहीं, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं, दोनों ने सीरीज में 91-91 रन बनाए। अभिषेक ने पहले और तिलक ने दूसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई थी।
वहीं विरोधी टीम इंग्लैंड के लिए सीरीज में केवल कप्तान जोस बटलर ही बल्लेबाजी में प्रभावित कर सके हैं। वह सीरीज के टॉप स्कोरर हैं और 2 मैचों में 113 रन बना चुके हैं। पहले टी20 में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। वहीं, दूसरे टी20 में खेलने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।
पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
राजकोट में 2013 से 2023 तक 5 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। 3 में पहले बैटिंग और 2 में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को जीत मिली। भारत ने यहां एक ही मैच गंवाया है, टीम को 2017 में न्यूजीलैंड ने हराया था। भारत ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 228 रन बनाए थे, वहीं इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर भी है।
वहीं वेदर की बात करें तो राजकोट में मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम 6 बजे से रात तक का टेम्परेचर 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।