क्रिकेटताजा खबरमनोरंजन

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोली- मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे पिछले कुछ दिन

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच धनश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा था कि उनकी चुप्पी उनकी कमजोरी बल्कि ताकत है। इसके साथ दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। बता दे कि धनश्री के साथ चहल भी इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं। 

सच्चाई बिना किसी जस्टिफिकेशन के बोलती है- धनश्री

अपने खिलाफ फैल रही अफवाहों के बारे में बात करते हुए धनश्री ने लिखा, ‘पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है बिना मतलब की और तथ्यहीन बातों को फैलाया जाना। साथ ही फेसलेस ट्रोल्स द्वारा मेरे कैरेक्टर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना।’

धनश्री ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी पहचान बनाने के लिए वर्षों तक मेहनत की है। मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी ताकत है। ऑनलाइन नेगेटिविटी फैलाना बहुत आसान है, लेकिन इसे पॉजिटिव तौर पर लेना काफी कठिन है। मैं सच्चाई के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं और अपने वैल्यू को अपने साथ रखना चाहती हूं। सच्चाई बिना किसी जस्टिफिकेशन के अपने आप बोलती है।’

फैंस को दोनों के जवाब का इंतजार 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक तय है। हालांकि, इस मामले में अब तक दोनों में से किसी ने भी तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में दोनों के फैंस उनके बयानों का इंतजार कर रहे हैं। 

संबंधित खबरें...

Back to top button