क्रिकेटखेलताजा खबर

Champions Trophy 2025 India Squad: BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने किया ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम का ऐलान

Champions Trophy 2025 India Squad: BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है। शनिवार को 15 लोगों की इस टीम की अनाउंसमेंट की गई। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे। सिलेक्शन कमिटी ने टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी जगह दी है। भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। 

ICC ने अपनाया हाइब्रिड मॉडल का फार्मूला 

भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते ICC ने हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया। टूर्नामेंट के बारे में जानने वाली कुछ खास बातें इस प्रकार है- 

  • चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। 
  • टीम को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। 
  • हर ग्रुप में चार टीमें होंगी। 
  • ग्रुप राउंड में 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। 
  • भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, और दोनों टीमों का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। 

भारत अपना अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा, इसके बाद पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को नहीं मिली जगह

सिलेक्शन कमिटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी है। इसके साथ इस बार मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी टीम में शामिल नहीं होंगे। सिराज पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया। 

शुभमन गिल होंगे उपकप्तान

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करते हुए बताया कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में टीम के उपकप्तान होंगे। शुभमन वनडे विश्व कप 2023 टीम का भी हिस्सा थे। 

इसके साथ स्पिनर कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है।

 

 

शमी की वापसी, यशस्वी पर जताया भरोसा

वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है। शमी विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेले थे, लेकिन अब एक बार फिर वह ICC टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर वनडे प्रारूप में भी चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। यशस्वी, जो 2024 में बेहतरीन फॉर्म में रहे, टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में एक महत्वपूर्ण विकल्प होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

संबंधित खबरें...

Back to top button