
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से कम होता नजर आ रहा है। संक्रमितों की संख्या में जहां भारी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,273 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 243 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20,439 लोग ठीक भी हुए।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले: 4,29,16,117
सक्रिय मामले: 1,11,472
कुल रिकवरी: 4,22,90,921
कुल मौतें: 5,13,724
कुल वैक्सीनेशन: 1,77,44,08,129
संक्रमण दर: 1.00 %
मेट्रो में अब यात्री खड़े होकर कर सकेंगे सफर
कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में मेट्रो और बसों में सोमवार से यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। वहीं कार में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- UP Election Phase 5 Voting : पांचवें चरण में 61 सीटों के लिए मतदान जारी, दांव पर 693 उम्मीदवारों की किस्मत
उत्तर प्रदेश में कोरोना तोड़ रहा दम
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 315 नए मामले सामने आए हैं और 477 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4,232 है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 893 नए मामले सामने आए हैं जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 1761 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77,09,015 हो गई है।