कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Covid -19 Return : देश में हर दिन सामने आ रहे कोरोना के 500 से ज्यादा मरीज, जानें कितनी है एक्टिव मरीजों की संख्या

हेल्थ डेस्क। Covid -19 के बढ़ते मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है। एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत में पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 600 के पार हो गई है और कोरोना के एक्टिव केस देश में 4394 तक पहुंच गए हें।

एक दिन में 636 मामले आए सामने

सोमवार की सुबह तक देश में कोविड के 636 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हुई है। ये तीनों मौत केरल, कर्नाटक और बिहार में हुईं। देश में 28 दिसंबर तक कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 के 145 केस सामने आ चुके थे। वहीं 548 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

जानें इन राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या

  • दिल्ली – 45
  • मध्य प्रदेश – 22
  • उत्तर प्रदेश – 25
  • केरल – 1869
  • कर्नाटक – 1000
  • महाराष्ट्र – 693
  • ओडिशा – 73
  • राजस्थान – 37
  • तमिलनाडु – 175
  • वेस्ट बंगाल – 70
  • छत्तीसगढ़ – 71
  • गोवा – 56
  • गुजरात – 76
  • तेलंगाना – 56
  • आंध्र प्रदेश – 109

  •  बीते दिन 7 महीने में पहली बार कोरोना के मामले 800 के पार आए हैं। रविवार (31 दिसंबर, 2023) को 24 घंटे में कोरोना के 865 नए केस दर्ज किए गए थे।
  •  बिहार के गया में लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना केस मिले हैं।
  •  एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 ज्यादा खतरनाक तो नहीं है लेकिन इससे संक्रमण तेजी से फैलता है। इसके साथ ही रिसर्च अभी जारी है।
  • भारत में 2020 से लेकर अब तक 4.4 करोड़ से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और रीकवरी रेट देश में 98.81 फीसदी है। वहीं देश में 226.67 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- Covid-19 के नए वैरिएंट JN.1 के बढ़ रहे मामले, आखिर दिसंबर में ही क्यों पैर पसारता है कोरोना ?

ये भी पढ़ें- Covid-19 : स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना वायरस, सामने आया हैरान करने वाला मामला

ये भी पढ़ें- COVID-19 JN.1 Variant क्या ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है नया वैरिएंट JN.1 ? जानें इसके Symptoms

संबंधित खबरें...

Back to top button