भोपालमध्य प्रदेश

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन अब पूरी दुनिया को डरा रहा है। WHO ने भी इस वायरस को खतरनाक बताते हुए सभी देशों को अलर्ट किया है। वहीं अब मध्यप्रदेश सरकार भी इस नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

12 बजे होगी बैठक

दोपहर 12 बजे सीएम हाउस स्थित ऑफिस में यह बैठक होगी। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सीएस, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कल पीएम मोदी ने बुलाई थी इमरजेंसी मीटिंग

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ दो घंटे तक समीक्षा बैठक की। पीएम ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर हमें अभी से अलर्ट होने की जरूरत है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में दी जा रही छूट की फिर से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- नए कोरोना वेरिएंट को लेकर PM मोदी की इमरजेंसी मीटिंग, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में छूट की फिर से होगी समीक्षा

12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है। भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, हांगकांग और बोत्सवाना सहित 12 देशों के नाम जारी किए हैं, जहां से आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इन सभी यात्रियों को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button