कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

अब बाजार में भी मिलेगी Covishield और Covaxin, DCGI से मिली अनुमति; जानिए क्या होगी कीमत

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोरोना रोधी कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों को सशर्त बाजार में बेचने की अनुमति दे दी है। अब दोनों वैक्सीन बाजार में शर्तों के साथ उपलब्ध होंगी।

कहां मिलेगी वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन कोरोना वैक्सीन मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेगी। प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक ही वैक्सीन खरीद सकेंगे और वो वहीं लगाई जाएगी।

छह महीने में देना होगा टीकाकरण का डाटा

डीजीसीआई को वैक्सीन की इमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन में 15 दिन में सेफ्टी डाटा देना होता है। लेकिन, अब कंडीशनल मार्केट अप्रूअवल में 6 महीने में डाटा नियामक को सबमिट करना होगा। इसके साथ ही कोविन पर भी इसकी जानकारी देनी होगी।

कितनी होगी कीमत?

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमत को सीमित रखने की दिशा में काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। एक दिन पहले बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि दोनों टीकों की कीमत प्रति खुराक 275 रुपए और अतिरिक्त सेवा शुल्क 150 रुपए तक सीमित रखने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर पर होगा इस्तेमाल

अभी कितनी है कीमत?

दोनों टीके फिलहाल देश में केवल आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं। कोवैक्सीन की कीमत 1,200 रुपए प्रति खुराक है, जबकि कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत निजी अस्पतालों में 780 रुपए है। इन कीमतों में 150 रुपए का सेवा शुल्क भी शामिल है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड को तीन जनवरी को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार (ईयूए) दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Corona Update: बीते 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस दर्ज, एक दिन में पॉजिटिविटी रेट 16% से 19.5% पहुंचा

19 जनवरी को की थी सिफारिश

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोरोना संबंधी विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 19 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ नियमित विपणन मंजूरी प्रदान करने की सिफारिश की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button