ताजा खबरराष्ट्रीय

CM आतिशी और संजय सिंह को कोर्ट नोटिस, मानहानि की शिकायत के मामले में किया जारी

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

क्या है मामला?

नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके और कांग्रेस पर मानहानि करने वाले आरोप लगाए थे।

मानहानि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आतिशी और सिंह ने ‘‘जानबूझकर दीक्षित की साख को नुकसान पहुंचाया।” इसमें दावा किया गया है कि एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी और सिंह ने आरोप लगाया था कि दीक्षित ने न केवल भाजपा से करोड़ों रुपये लिए, बल्कि कांग्रेस ने आप को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत भी की है। संदीप दीक्षित दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव

  • कुव विधानसभा सीट – 70, बहुमत – 36
  • नामांकन की तारीख – 10 से 17 जनवरी
  • नाम वापसी की तारीख – 20 जनवरी
  • वोटिंग की तारीख – 5 फरवरी
  • रिजल्ट की तारीख – 8 फरवरी
  • वोटर – 1.55 करोड़
  • महिला – 79 लाख, पुरुष – 83.49 लाख

संबंधित खबरें...

Back to top button