
छिंदवाड़ा। सड़क पर बाइक से करतब दिखाते एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बनाया गया। इसमें युवक ने जान की परवाह किए बिना तरह-तरह के जानलेवा स्टंट किए। बाइक सवार युवक ने खतरनाक स्टंट से अपनी प्रमिका को इम्प्रेस किया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, यह मामला पुलिस ने जांच में लिया है।
क्या है वीडियो में ?
वायरल वीडियो छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा अंडर ब्रिज के पास का है। ये वीडियो 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहा हैं। वीडियो में युवक के साथ एक लड़की है। जिसे देखकर लगता है कि दोनों प्रेमी हैं। प्रेमी युगल इमलीखेड़ा अंडरपास पर बाइक पर स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंट करते समय युवक ने तो हेलमेट पहना था, लेकिन युवती ने हेलमेट भी नहीं पहना था। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बारी-बारी से युवक और युवती तरह-तरह के स्टंट पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कभी बाइक की टंकी तो कभी गोद में बैठाकर प्रेमिका को इम्प्रेस करते देखा जा सकता है।
#छिंदवाड़ा :सड़क पर बाइक से जानलेवा स्टंट करते हुए कपल का #वीडियो वायरल हुआ। #पुलिस ने कार्रवाई की बात कही@MPPoliceDeptt @Dial100_MP #BikeStunt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/d7pYpGHR7W
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 17, 2023
युवक-युवती पर की जाएगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। दोनों ही बाइक सवारों के द्वारा जो स्टंट किए गए हैं, वह जानलेवा हैं। दोनों ने बिना हेलमेट के इस तरह के स्टंट को अंजाम दिया है, जो जानलेवा हो सकते थे। फिलहाल पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल स्टंट करने वाले युवक-युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
जान जोखिम में डालकर किया स्टंट
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक-युवती दोनों अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं जिसमें अभी जरा सी भी लापरवाही होती तो उनकी जान भी जा सकती थी।
ये भी पढ़ें: ठंड से बचने का अजब उपाय, युवक ने चलती बाइक पर जलाई सिगड़ी; देखें Video