जबलपुरमध्य प्रदेश

नहीं सह पाए अपनों की बेइज्जती इसलिए उतार दिया मौत के घाट

जबलपुर। अपनों की बेइज्जती सह न पाने के चलते शहर में विगत दिनों हुई दो हत्याओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरμतार कर लिया है। इन दोनों मामलों में अलग-अलग मृतकों द्वारा आरोपियों के परिजनों को अपमानित करना या मारपीट करना कारण रहा। माढ़ोताल की हत्या में तो आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग निकला जिसके भाई से मारपीट के अपमान का ब दला उसने हत्या कर लिया।

मजदूर ने ही की थी चौकीदार की हत्या

गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी स्थित खाली प्लाट में चौकीदारी करने वाले परसवाड़ा निवासी 65 वर्षीय गुलाबनाथ सपेरा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।वहीं वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बरेला पेट्रोल पंप से घेराबंदी कर दबोच लिया है। मृतक के बेटे प्रीतमनाथ सपेरा एवं मृतक के साथ में टपरा में रह रहे मजदूर प्यारी बाई, सुनीता पट्टा से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी वीरेन्द्र मरावी उर्फ राहुल के द्वारा 9 मार्च की रात में मृतक गुलाबनाथ सपेरा के साथ विवाद की बात सामने आई। सुनीता पट्टा से बातचीत कर अपशब्दों का प्रयोग करना की बात पर से वीरेंद्र मरावी द्वारा मृतक गुलाबनाथ सपेरा से वाद विवाद होने के दौरान डंडे से सिर पर की गई चोट से उसकी मृत्यु हो गई थी।

भाई से मारपीट के बदले हत्या

माढ़ोताल थानांतर्गत दीक्षित कॉलोनी श्रीराम डेरी के समीप पुताई करने वाले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक 17 साल के किशोर और युवक को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की प्रमुख वजह पुराना विवाद सामने आया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि हत्या के प्रकरण का आरोपी रामकुमार अहिरवार ग्रीनसिटी पुल के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल ग्रीनसिटी पुल के पास दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। रामकुमार अहिरवार ने बताया कि उसके भाई अभिषेक अहिरवार के साथ सौरभ उर्फ नानची रैकवार ने 7 मार्च को मारपीट किया था। आरोपी ने चाकू से सौरभ पर हमलाकर पेट एवं दाहिनी जांघ में कई वार कर घायल कर दिया।

ग्वारीघाट में वृद्ध फांसी पर लटका

थाना ग्वारीघाट में दरोगाघाट हनुमान मंदिर के सामने बाउण्ड्री के पीछे झाड़ियों में एक शव पड़े होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को साजिद खान उम्र 36 वर्ष निवासी उमाघाट ने बताया कि शाम 4- 30 बजे वह ग्वारीघाट तरफ से उमाघाट जा रहा था जैसे ही हनुमान मंदिर के पास झाड़ियों की तरफ अग्रवाल धर्मशाला तरफ पहुंचा तो देखा कि वाउण्ड्री के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 65 वर्ष का शव फासी पर लटका था शव लगभग 10-15 दिन पुराना लग रहा है चेहरा थोड़ा गल चुका है मृतक के दोनों पेैर घुटनों से टिका हुआ है तथा मृतक रस्सी में फांसी लगाकर खत्म हो गया है।

ज्यादा शराब बनी मौत की वजह

थाना बरगी में मेडिकल कालेज में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को नितिनधर बड़गैया उम्र 37 वर्ष निवासी राजाराम डोगरिया ने बताया कि उसके जीजा सूर्यकांत दुबे अपनी मां रमाकांत दबे के घर बरगी के घर गये थे उसके जीजा सूर्यकांत दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी आईटीआई चुंगी नाका थाना माढ़ोताल के अत्याधिक शराब पीने के आदि थे जो शराब पीकर कहीं भी गिर पड़ते थे। घर में गिर गये थे जिससे पेट में चोट आयी थी जीजा की मां ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान उनकी गत रात्रि मृत्यु हो गई।

दुर्घटना में घायल युवक की मौत

थाना बरगी पुलिस को कमल बर्मन उम्र 42 वर्ष निवासी टपरिया मोहल्ला बरगी ने बताया कि उसका लड़का आकाश बर्मन अपने दोस्त गौरव चौकसे तथा अरुण ठाकुर निवासी बरगी के साथ गौरव की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 2074 से जबलपुर से बरगी आ रहे जहां एक्सीडेंट हुआ, जिन्हें मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरूण ठाकुर की 10मार्च मृत्यु हो गयी थी गौरव अभी मेट्रो में भर्ती है वह अपने लड़के आकाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था जहां दौरान उपचार के गत दोपहर लगभग 2 बजे उसके लड़के आकाश उर्फ चिन्टू उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button