ताजा खबरराष्ट्रीय

अडाणी पर अमेरिका में लगा 2000 करोड़ के करप्शन का आरोप, राहुल बोले- पीएम मोदी कर रहे प्रोटेक्ट

नई दिल्ली। गौतम अडाणी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडाणी को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला राष्ट्रीय हित से जुड़ा है और इसकी जांच जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) से होनी चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गौतम अडानी को प्रोटेक्ट करने का भी आरोप लगाया है।

अमेरिकी कोर्ट में अडाणी पर गंभीर आरोप

न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों पर सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत देने या इसकी योजना बनाने के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने इस मामले को अरबों रुपए की धोखाधड़ी करार दिया है।

पीएम मोदी अडानी को कर रहे प्रोटेक्ट- राहुल गांधी

अमेरिका में अडानी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद राहुल गांधी ने कहा, 2 हजार करोड़ रुपए के स्कैम करने के बाद भी अडानी आराम से बाहर घूम रहे हैं। यह इसलिए हो पा रहा है क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। अमेरिका में इतने बड़े आरोप के बाद भी भारत में उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि अडानी की प्रोटेक्टर SEBI की चेयरपर्सन माधवी बुच पर भी केस होना चाहिए।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

  • राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी और बीजेपी के बीच गहरे संबंध हैं। उन्होंने जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग करते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ अडाणी का नहीं है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र पर हमला है।
  • राहुल ने आरोप लगाया कि अडाणी ने पूरे देश को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अडाणी के दबाव में हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ हैं।
  • राहुल ने कहा कि अडाणी बीजेपी को फंडिंग करते हैं और अमेरिकी एजेंसी FBI द्वारा की गई जांच से यह साबित हो चुका है कि अडाणी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा, “जब तक अडाणी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक न्याय नहीं होगा।”
  • राहुल गांधी ने SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि माधबी बुच ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अडाणी को बचाने में मदद की।
  • राहुल ने कहा कि अडाणी का मामला केवल भारत तक सीमित नहीं है। बांग्लादेश, श्रीलंका और केन्या जैसे देशों में भी उनके व्यापारिक समझौते विवादों में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, अडाणी को बिजनेस डील दिलवाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अडाणी के मामले में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता अब खत्म हो चुकी है और धीरे-धीरे पूरा नेटवर्क देश के सामने आएगा।”

 

संबंधित खबरें...

Back to top button