कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में बढ़ा कोरोना का खतरा: नए मामलों में हुआ इजाफा, विदेश से आए अब तक 41 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल की तुलना में आज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी के साथ पिछले 3-4 दिनों में 41 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव पाए गए हैं।

41 पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव

24 दिसंबर से अब तक कुल 41 इंटरनेशनल पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।

इनमें श्रीलंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु आई एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची भी शामिल है। दोनों विरुधुनगर में होम आइसोलेशन में हैं।

दुबई से लौटे 2 यात्री कोरोना संक्रमित

दुबई से इंडिया लौटे 2 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। दोनों यात्री पुदुकोट्टई जिले के अलंगुडी के रहने वाले हैं। उनके परीक्षण के नमूने तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए हैं।

भारत में बढ़े कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में 31 मरीज अधिक है। इनमें केरल में सबसे ज्यादा 39 केस मिले हैं। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है। कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को देश के करीब सभी राज्यों में मॉक ड्रिल की गई।

IMA ने लोगों से की ये अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है।

  • सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। नियमित रूप से हाथ की सफाई करें।
  • बूस्टर डोज समेत कोविड टीकाकरण की अपनी पूरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें।
  • समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।
  • सोशल मीडिया और अनाधिकृत चैनलों से फैली अफवाहों से घबराएं नहीं।
  • बुखार, गले में खराश और खांसी आदि कोई भी लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें। होम टेस्टिंग किट से या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा से खुद का टेस्ट करें।
  • अंतर्राष्ट्रीय यात्रा समेत अनावश्यक यात्राओं से बचें।

ये भी पढ़ें- Corona Virus से निपटने के लिए तैयारियां तेज, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल शुरू

संबंधित खबरें...

Back to top button