इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

कोरोना ने फिर बढ़ाया टेंशन; MP में फिर लौट सकता है वायरस, महाराष्ट्र समेत कई राज्य बने हॉटस्पॉट, केरल में लौटा वीकेंड लॉकडाउन

नई दिल्ली/भोपाल। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। हर दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना अभी भी एक्टिव है और मप्र में कोरोना की दूसरी लहर की एंट्री भी महाराष्ट्र से ही हुई थी। अब प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में आने के आवागमन में छूट प्रदान कर दी गई है, लेकिन जांच रिपोर्ट एवं सैंपलिंग में जरा सी भी ढिलाई होती है तो यहां एमपी के लिए खतरनाक हो सकता है।

कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में भले ही थमती दिखाई दे रही हो, लेकिन कई राज्य अभी भी कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं इनमें केरल और महाराष्ट्र टॉप पर हैं और प्रदेश में ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे में आसपास संक्रमण होने के चलते मप्र में कोरोना फिर तेजी से फैल सकता है। गौरतलब है कि राजधानी समेत प्रदेशभर में जुलाई महीने में कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है।

एमपी में कोरोना :
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड बुलेटिन जारी कर बताया कि 71,075 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। जिसमें 11 नए मामले सामने आए हैं इनमें इंदौर में 3, भोपाल में 2, सागर एवं बालाघाट में 2 और ग्वालियर, जबलपुर व रायसेन में एक-एक प्रकरण है। अभी वर्तमान में 130 कोरोना केस एक्टिव हैं। प्रदेश में कोरोना रिकवरी की पॉजिटिविटी रेट 0.01 के आसपास तक पहुंच गया है। अभी वर्तमान में 1687 फीवर क्लीनिकों कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

देश में कोरोना :
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 509 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 640 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गई है। कोरोना से सबसे खराब स्थिति इस समय केरल की दिखाई पड़ रही है। देश भर के संक्रमितों का 50 प्रतिशत हिस्सा केरल से है।

संबंधित खबरें...

Back to top button