कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड : एक ही दिन में 3.17 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज, 491 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। 8 महीने बाद एक ही दिन में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 लाख, 17 हजार, 352 नए केस सामने आए हैं, जो बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। इससे पहले पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले सामने आए थे।

पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हुई

देश में बीते 24 घंटों में 491 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2 लाख, 23 हजार, 990 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 34,562 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।

कुल संक्रमित : 3,82,18,769
कुल रिकवरी : 3,57,97,214
कुल मौतें : 48,76,93

ओमिक्रॉन के मामले 9000 के पार

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग 4 फीसदी फीसदी की वृद्धि हुई है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वैक्सीन की 159 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई गई

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। कल 73 लाख 38 हजार 592 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Update : अगले पांच दिन ठंड से राहत नहीं, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश की संभावना; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

कर्नाटक और महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,697 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में कोरोना के 40,499 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को समर्पित पहलों की करेंगे शुरुआत, साल भर चलेंगे कार्यक्रम

मार्केट में मिलेगी कोरोना वैक्सीन?

केंद्र सरकार के एक्सपर्ट पैनल ने बुधवार को कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की एप्लिकेशन का दोबारा रिव्यू किया। इसके बाद कुछ शर्तों के साथ कोवैक्सिन और कोवीशील्ड को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की रिकमंडेशन भेजी।

संबंधित खबरें...

Back to top button