कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटों में 2 लाख 47 से ज्यादा नए केस दर्ज

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई। देश में फिलहाल 11.11 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 11 लाख के पार पहुंचा है। देश के 300 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक हो गई है।

पॉजिटिविटी रेट 13 के ऊपर

नए संक्रमितों की संख्या में 52 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले मंगलवार को 1.93 लाख लोग संक्रमित मिले थे। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% है।

दूसरी लहर से भी ज्यादा रफ्तार में कोरोना

कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4 लाख 85 हजार 35 के करीब पहुंच गई है। कल 84 हजार 825 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Bharat Biotech का दावा: Covaxin का बूस्टर डोज Omicron और Delta वैरिएंट को करता है बेअसर

देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 5 हजार के पार

देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से 5 हजार 488 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 2162 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में इस वैरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं।

महाराष्ट्र पुलिस के लिए कोरोना बना काल

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक कोरोना से अब तक 265 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से मुंबई पुलिस में सबसे ज्यादा 126 मौतें हुईं। राज्य पुलिस में अभी कोरोना के 2,145 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली में अप्रैल के बाद सबसे अधिक मामले

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22% हो गया है, जो कि पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 5 मई को राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 25% दर्ज किया गया था। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,561 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: माघ मेले में मकर संक्रांति से पहले कोरोना की दस्तक, 38 नए केस दर्ज

मुख्यंत्रियों के साथ पीएम करेंगे मीटिंग

PM मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग के दौरान राज्यों में कोरोना के हालात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, कोरोना के वर्तमान हालात पर होगी चर्चा

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पर कोरोना का साया

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने बताया है कि 7 भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

अबतक 154 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 154 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 76 लाख 32 हजार 24 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक 154 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 डोज दी जा चुकी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button