कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में 22,775 नए मामले दर्ज, यह एक दिन पहले से 35 फीसदी ज्यादा; ओमिक्रॉन से अब तक 1,431 लोग संक्रमित

देश में कोरोना वायरस और इसके सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 775 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 406 लोगों की मौत हो गई। वहीं ओमिक्रॉन के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण बेकाबू

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 8 हजार लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान 406 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,04,781 तक पहुंच गई है और रिकवरी रेट 98.32% है।

महाराष्ट्र बना ओमिक्रॉन हॉटस्पॉट

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1,431 मामले मिले हैं। साल के आखिरा दिन सबसे ज्यादा 74 ओमिक्रॉन केस तमिलनाडु में मिले। 31 नए ओमिक्रॉन केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर रही। वहीं महाराष्ट्र में 454 केस अभी तक सामने आए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 351 मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 124 नए केस मिले; इंदौर में सबसे ज्यादा मामले

ओमिक्रॉन से कितने लोगों ने गवाई जान?

ओमिक्रॉन से भारत में अभी तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। यहां 52 साल के ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत दिल का दौरा पढ़ने से हुई है। वहीं, राजस्थान में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी ओमिक्रॉन से हुई है।

 

बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण को लेकर आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू हो गई है। दिल्ली में भी टीकाकरण केंद्रों की तैयारी जोरों पर चल रही है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन: आज से 15-18 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू, 10वीं का ID कार्ड भी मान्य होगा; घर बैठे ऐसे बुक करें अपना स्लॉट

संबंधित खबरें...

Back to top button