
कुआलांपुर। मलेशिया में शनिवार को सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर की देश के नए राजा के तौर पर ताजपोशी की गई। 65 साल के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने गद्दी संभालने के बाद कहा कि वह निष्पक्षता और न्याय के साथ सरकार चलाएंगे। सुल्तान इब्राहिम का राज्याभिषेक समारोह कुआलालंपुर के राष्ट्रीय महल में जनवरी में देश के 17वें सम्राट के रूप में हुआ। मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसके तहत हर पांच साल में नौ मलेशियाई राज्यों के शासकों के बीच सिंहासन बदलता है, जिनका नेतृत्व सदियों पुराने इस्लामी राजघराने करते हैं। औपचारिक होने के बावजूद, राजा के पद ने हाल के वर्षों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
300 से अधिक लग्जरी कारें
- सुल्तान इब्राहिम को एक धार्मिक उदारवादी के रूप में देखा जाता है।
- इब्राहिम और उनके परिवार की संपत्ति करीब 5.7 अरब डॉलर है।
- सिंगापुर में जमीन और पाम ऑयल, रियल एस्टेट और दूरसंचार जैसे उद्योगों में निवेश
- मलेशिया के नए किंग के पास 300 से अधिक लग्जरी कारें हैं।
- नीले रंग की बोइंग 737 समेत कई प्राइवेट जेट भी है। नए राजा बने सुल्तान इब्राहिम सफल बिजनेसमैन भी हैं। विदेशों में भी उनकी काफी संपत्तियां हैं। सुल्तान इब्राहिम की खुद की सेना भी है। दुनिया के वे इकलौते ऐसे शासक हैं, जिनके पास इस तरह की आर्मी है।