कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus : स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की IMA के साथ अहम बैठक आज, कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा

नई दिल्ली। चीन सहित कई देशों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे। IMA ने इस बात की जानकारी दी।

भारत में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 196 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। सक्रिय मामलें मामूली बढ़कर 3,428 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.56 फीसद हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.16 फीसद आंकी गई। वहीं, 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।

24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर 35 हजार 173 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 फीसद शामिल है। जबकि, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

UP के अस्पतालों में बिना मास्क के नो एंट्री : डिप्टी CM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हम सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को मास्क के साथ जाने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में बिना मास्क के न जाएं, ये हम अनिवार्य करने जा रहे हैं।

गया एयरपोर्ट पर इंग्‍लैंड, म्‍यांमार से लौटे 4 यात्री कोरोना संक्रमित

बिहार के गया एयरपोर्ट पर 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें 3 इंग्‍लैंड और 1 म्‍यांमार से लौटा यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमितों को बोधगया के होटल में आइसोलेट किया गया है।

PM मोदी ने की थी उच्च-स्तरीय बैठक

देश में कोविड-19 स्थिति का आंकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर को उच्च-स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान बैठक मों विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर परीक्षण और निगरानी उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया था।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : चीन से आगरा लौटा व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button