
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 43 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले डराने लगे हैं।
इन जिलों में नए संक्रमित मिले
प्रदेश में मंगलवार को 13 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल में सामने आए हैं। यहां 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं छतरपुर में 1, दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 3, नर्मदापुरम में 3, इंदौर में 6, जबलपुर में 3, खरगोन में 1, मुरैना में 1, राजगढ़ में 4, शिवपुरी में 1, टीकमगढ़ में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।
संक्रमण दर बढ़ी
पिछले 24 घंटों में 5 हजार 870 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 230 है। संक्रमण दर 0.63% और रिकवरी रेट 98.70% है।
प्रदेश में कुल 2 पुलिसकर्मी संक्रमित
प्रदेश में 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश में कुल पुलिसकर्मी एक्टिव केस की संख्या 2 है।
MP में कुल वैक्सीनेशन ?
प्रदेश में मंगलवार को 21 हजार 746 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में कुल वैक्सीनेशन 11 करोड़ 83 लाख 26 हजार 163 लोगों का हुआ है।
ये भी पढ़ें- कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत हुई कम, जानें अब कितने में मिलेगी डोज