
राजगढ़ जिले के मोतीपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद में एक महिला अपने 6 माह के बेटे को लेकर कुएं में कूद गई। पानी में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी की हत्या कर उसे कुएं में फेंका गया है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के मुताबिक, मोतीपुरा गांव निवासी राकेश सिंह तंवर से इंदिरा बाई तंवर की शादी हुई थी, जिनका एक 6 माह का बेटा था। इनके बीच पिछले कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। मंगलवार देर शाम को भी इनके बीच विवाद हुआ। विवाद के चलते गुस्से में महिला ने अपने 6 माह के बच्चे को साथ लिया और कुएं में कूद गई।
घर पर जब पत्नी और बेटा के दिखाई नहीं देने पर पति ने माता-पिता के साथ मिलकर उन्हें खोजना शुरू किया। किसी ने उन्हें बताया कि वह कुएं की ओर जाती दिखी थीं। जब कुएं के अंदर देखा तो बच्चा पानी में नजर आया। तत्काल ग्रामीणों ने कुएं में छलांग लगाई और शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल राजगढ़ भिजवाया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के बयान लिए हैं।
4 साल पहले हुई थी शादी
राजगढ़ थाना क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर स्थित हमीरपुरा गांव में रहने वाले बने सिंह की बेटी इंदिरा तंवर की शादी 4 साल पहले मोतीपुरा गांव में राकेश तंवर से हुई थी। इंदिरा जब गर्भवती हुई तो ससुरालवालों ने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई। इससे इंदिरा अपने पिता के घर चली गई। मायके में रहते हुए इंदिरा ने जिला अस्पताल राजगढ़ में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों का नाम लव और कुश रखा गया।
पति व सास-ससुर पर दर्ज करवाया था केस
पुलिस के मुताबिक, इनके यहां पर लंबे समय से परिवार के बीच में विवाद चला आ रहा था। मृतिका के पिता बने सिंह का आरोप है कि ससुराल में जुड़वा बच्चों का बंटवारा सा कर दिया गया। एक बच्चा बेटी इंदिरा के पास रहता तो दूसरे को उसकी सास अपने पास रखती थी। बेटी के बच्चे को अपने पास रखने की बात कहने पर वे उसे प्रताड़ित करते थे। रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर इंदिरा सात महीने पहले एक दिन बच्चों को ससुराल में ही छोड़कर पिता के घर आ गई। वह माता-पिता के साथ राजगढ़ कोतवाली पहुंची और पति, सास-ससुर के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाया।
ये भी पढ़ें: सिवनी में दर्दनाक घटना : महिला अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी, तीनों की मौत; घरेलू विवाद में उठाया खौफनाक कदम