कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेश

Corona Virus : MP में 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस दर्ज, कल की तुलना में संक्रमण दर बढ़ी

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 13 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव केस 75 है।

संक्रमण दर बढ़ी

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 5 हजार 633 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। वहीं संक्रमण दर 0.23% है, जो कल की तुलना में ज्यादा है। बता दें कि सोमवार को संक्रमण दर 0.06% था। रिकवरी रेट 98.70% बनी हुई है।

प्रदेश में 3 पुलिसकर्मी संक्रमित

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं प्रदेश में कुल पुलिसकर्मी एक्टिव केस की संख्या तीन है।

MP में कुल वैक्सीनेशन ?

गृह मंत्री ने बताया कि सोमवार को 93 हजार 839 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 11 करोड़ 73 लाख 63 हजार 682 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है।

सोमवार को सीएम ने बुलाई थी बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी। इस दौरान सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरुक करने और अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने की बात कही। इसके साथ ही वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने को लेकर भी कहा।

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button