कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : देश में कोरोना के 173 नए केस मिले, 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत; जानें पॉजिटिविटी रेट

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हैं। पूरी दुनिया डरी सहमी हुई है। कोरोना के नया BF.7 वैरिएंट बहुत तेजी से चीन में फैल रहा है। इस बीच भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 2 मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें से एक की मौत केरल में हुई और एक की मौत उत्तराखंड में रिपोर्ट की गई है।

कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.19%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,670 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.19% दर्ज किया गया है। जबकि, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.14% आंका गया है। रिकवरी दर 98.80% आंका गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 92,955 टेस्ट किए गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 220.10 करोड़ लोगों को वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 64 हजार 239 लोगों को वैक्सीन के डोज दिए गए हैं।

भारत में Corona के XBB.1.5 वैरिएंट एंट्री

ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। 31 दिसंबर 2022 गुजरात में XBB.1.5 वैरिएंट का पहला केस मिला है, जो दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है। अमेरिका में यह सबसे तेजी से फैल रहा है। अभी इसके 40% से ज्यादा मामले हैं, जो पिछले हफ्ते 18% थे। यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है।

कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है XBB.1.5

BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। एक स्टडी के मुताबिक, यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।

नए वैरिएंट को फैलने से रोकने में जुटी सरकार

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट BF.7 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार जुटी हुई है। इसके साथ ही कई राज्यों की सरकारें भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। कोरोना को भारत में फैलने से कैसे रोका जाए, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को गाइडलाइन जारी कर दी है।

6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा- 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

देश के लिए अगले 40 दिन अहम

दुनियाभर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में तैयारियां तेज कर दी हैं। दावा किया जा रहा है कि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में अगले 40 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

मध्य जनवरी तक बढ़ सकते हैं कोविड के मामले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए अगले 40 दिन बड़े अहम माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मध्य जनवरी में भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पहले यह देखा गया कि कोविड-19 की एक नई लहर पूर्वी एशिया में आने के लगभग 30-35 दिनों के बाद भारत में आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। उन्होंने कहा कि अगर लहर आती भी है तो मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी।

पिछले दो दिनों में हवाई अड्डों पर 6000 लोगों की कोरोना जांच की गई और 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एयरपोर्ट जाएंगे। वहां परीक्षण कर जांच सुविधाओं का जायजा लेंगे।

केंद्र सरकार को कोवीशील्ड के 2 करोड़ डोज मुफ्त देगा SII

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने केंद्र सरकार को कोवीशील्ड की दो करोड़ डोज फ्री देने के कहा है। SII में सरकार और नियामक मामलों के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय को लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने 410 करोड़ रुपए की फ्री डोज देने की बात कही है। SII ने अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सरकार को कोविशील्ड की 170 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की है।

IMA ने लोगों से की ये अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है।

  • सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। नियमित रूप से हाथ की सफाई करें।
  • बूस्टर डोज समेत कोविड टीकाकरण की अपनी पूरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें।
  • समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।
  • सोशल मीडिया और अनाधिकृत चैनलों से फैली अफवाहों से घबराएं नहीं।
  • बुखार, गले में खराश और खांसी आदि कोई भी लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें। होम टेस्टिंग किट से या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा से खुद का टेस्ट करें।
  • अंतर्राष्ट्रीय यात्रा समेत अनावश्यक यात्राओं से बचें।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button