
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,085 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 18.9% कम हैं। इस दौरान 24 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 12456 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,14,475 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के नए सब-वैरिएंट BA.2.75 ने एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है। इजराइल के वैज्ञानिक डॉक्टर शाय फ्लीशोन का दावा है कि भारत के 10 राज्यों में यह सब-वैरिएंट मिला है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 13,085
कुल मामले: 4,35,31,650
कुल मौतें: 5,25,242
एक्टिव केस: 1,14,475
कुल रिकवरी: 4,28,91,933
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में अब तक कुल संक्रमितों में से 98.53 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.90% है, जो सोमवार को 4.85% थी। कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,98,09,87,178 खुराक दी जा चुकी हैं।
नए सब वैरिएंट के 8 देशों में 85 केस
डॉक्टर Shay Fleishon इजराइल के शीबा मेडिकल सेंटर में मौजूद सेंटर वायरोलॉजी लैब में कार्यरत हैं। उन्होंने लिखा है कि BA.2.75 के 2 जुलाई तक 85 सीक्वेंस अपलोड किये गए हैं। इनमें से ज्यादा भारत (10 राज्य) से हैं, बाकी सात अन्य देशों से हैं। फिलहाल ट्रांसमिशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
शाय फ्लीशोन ने कहा- अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि BA.2.75 कैसे रिएक्ट करेगा, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
भारत के इन 10 राज्यों में मिले केस
डॉक्टर शाय के मुताबिक, 2 जुलाई तक भारत में कोविड के नए सबटाइप के 69 केस मिले थे। इसमें 27 महाराष्ट्र, 13 पश्चिम बंगाल, 1 दिल्ली, 1 जम्मू कश्मीर, 1 उत्तर प्रदेश, 6 हरियाणा, 3 हिमाचल प्रदेश, 10 कर्नाटक, 5 मध्य प्रदेश, 2 तेलंगाना में मिले। हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि जैसे जैसे वायरस कमजोर पड़ेगा, उसके नए सब-वैरिएंट सामने आते रहेंगे।